जयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान,ओंगना,जिला उदयपुर की स्मारिका का विमोचन डॉ सी पी जोशी,अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा, जयपुर द्वारा उनके जयपुर कार्यालय पर किया गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा संस्थान कार्यक्रम की जानकारी दी गई। डॉ. जोशी ने बताया कि वे निरन्तर बालको की सेवा करते रहे। वे शीघ्र ओंगना आयेंगे। डॉ. जोशी ने बताया कि वे संस्थान के अनुदान के लिये भी शीघ्र कार्यवाही करेंगे। श्री शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल गमेती ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।