उदयपुर । भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में कमांडो मार्शल आर्ट एकेडमी एवं मोती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा एवं फिटनेस प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जितेंद्र मारू, विशिष्ट अतिथि नरेश यादव एवं पवन हिरण थे।
मुख्य अतिथि जितेंद्र मारु ने बच्चों को नियमित अभ्यास करने का संकल्प दिलाया साथ ही स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देकर बच्चों को प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नरेश यादव ने बच्चों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित अभ्यास, अनुशासित जीवन एवं सकारात्मक सोच को अपने जीवन में सदैव रखने की बात कही ।
कमांडो मार्शल आर्ट अकेडमी के निदेशक किशन सोनवाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में 38 छात्र – छात्राओं को जूडो-कराते, शारीरिक फिटनेस और योग विषय की जानकारी एवं ट्रेनिंग दी गयी।
कार्यक्रम में अतिथियों को उपरना ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विकास छाजेड़ ने किया ।