फतहनगर। यहां पालिका परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में रोहित गुप्ता और शुभकरण चौधरी द्वारा नीट के विध्यार्थियों के लिए लिखी केमेस्ट्री की पुस्तक का विमोचन राज्य के पूर्व गृहमंत्री, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौड़ के सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, समाजसेवी दिनेश कावड़िया, पूर्व विधायक शांतिलाल चपलोत, पालिकाध्यक्ष मंजु देवी भील और भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितिन सेठिया के कर कमलों द्वारा किया गया।
रोहित पिछले 9 सालो से देश भर के लाखों छात्रों को शिक्षा प्रदान कर रहे है। रोहित गुप्ता और शुभकरण चौधरी की नीट के अभ्यार्थियों के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगी। इस अवसर पर गुलाबचंद कटारिया ने रोहित गुप्ता को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।