फतहनगर! मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत ढूंढिया स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर राणेरा की पाल नांदोली खुर्द ढूंढिया पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर है। मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष मांगीलाल चौबीसा की अध्यक्षता में मीटिंग रखी गई जिसमें मेला स्थल का जायजा लिया एवं मेले में होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया! साथ ही मेले में लगने वाली विभिन्न दुकानों हेतु प्लॉट की मार्किंग कर प्लॉट का आवंटन शुरू किया तथा डेकोरेशन एवं व्यवस्था संबंधित सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। मेले में पार्किंग व्यवस्था हेतु बोली शुरू की गई । समिति पूर्व अध्यक्ष शंकर प्रसाद गाडरी व कमेटी सचिव ललित सिंह भाटी ने बताया कि 7 मार्च से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ! पहले दिन 7 मार्च को प्रातः 7:00 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी एवं 10:00 बजे हवन यज्ञ होगा तथा 11:00 बजे आतिशबाजी के साथ धूमधाम से महाशिवरात्रि के तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ होगा। वहीं 7 मार्च को रात्रि प्रोग्राम में प्रसिद्ध भजन गायक भेरुलाल बारेगामा,शूरवीर कोटडा, डीजे किंग सोनू गुर्जर,डांसर ममता राठौर, ममता आसींद, शीला रंगीली, राधिका भीमगढ़ एवं कॉमेडी सुंदर अलबेला के साथ भजन एवं रंगारंग कार्यक्रम किया जाएगा। 8 मार्च शुक्रवार को डीजे किंग सिंगर राजू रावल, भेरूलाल भाट,ऑर्गेनाइजर मनीष टेलर, डांसर आरोही नायक, ज्योति डांगी, रानू रतलाम एवं झांकी दुर्गेश एंड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जाएगी । 9 मार्च को इनामी प्रोत्साहन योजना का ड्रॉ दोपहर 3:00 बजे से खोला जाएगा एवं शाम को 7:00 बजे आतिशबाजी के साथ मेले के अंतिम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक श्रवण सेंद्री,डीजे किंग बबलू राजस्थानी, भजन गायक भेरुलाल बारेगामा,डांसर काजल मेहरा कृष्णा,अनोखी,सुमन एवं कॉमेडी रमेश कुमावत द्वारा प्रस्तुती दी जाएगी। बैठक बैठक में समिति अध्यक्ष मांगीलाल चौबीस, ललित सिंह भाटी, जगदीश लोहार, बंटी गाडरी, मीडिया प्रभारी हेमेंद्र लोहार शंकर प्रसाद,देवीलाल जाट, भैरूलाल जाट,बालू गाडरी, सोनू लोहार,संदीप चौबीसा आदि मौजूद रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>नीलकंठ महादेव राणेरा की पाल पर महाशिवरात्रि मेला 7 से,मेले की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक संपन्न,तीन दिन चलेगा मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
फतहनगर - सनवाड