https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। यहां के महर्षि दयानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 490 नेत्र रोगियों की जाॅंच कर परामर्श एवं निःशुल्क दवाएं प्रदान की गई। परामर्श एवं जाॅंच के बाद 42 लोगों का निःशुल्क आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर में सुबह से शाम तक लाइने लगी तथा बारी-बारी से सभी की जांच की गई। आॅपरेशन के लिए सभी चयनित रोगियों को चित्तौड़गढ़ ले जाया जाएगा।