मुम्बई। मेवाड़ संघ मुंबई के अध्यक्ष पद के चुनाव के आज परिणाम घोषित किए गए जिसमें नेमीचंद धाकड़ में 409 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। इस चुनाव में निवर्तमान कार्यकारिणी के कार्य अध्यक्ष चौथमल सांखला और कोषाध्यक्ष नेमीचंद धाकड़ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार थे जिसमें नेमीचंद धाकड़ ने जीत हासिल की। चौथमल सांखला को 340 मतों पर ही संतोष करना पड़ा इस तरह से नेमीचंद धाकड़ उन 69 मतों से अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे। मतगणना के दौरान कुल 12 मत अवैध पाए गए।मेवाड़ के लाल नेमीचंद धाकड़ के मेवाड़ संघ मुंबई के अध्यक्ष बनने पर फतेह नगर के उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है। पूरणमल सियाल ने नेमीचंद धाकड़ को बधाई दी है। नेमीचंद धाकड़ मूलतः मावली तहसील के फलीचड़ा गांव निवासी हैं तथा समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रहे हैं।