उदयपुर।
फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली द्वारा नेशनल नृत्य महाकुंभ डिजिटल माध्यम से इन्डियन फास्टर झंकार में मोबाइल लिंक से 5 को मिला सुपर प्लैटिनम नृत्य शिरोमणि सम्मान में चयन हुआ।
नेशनल कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार डिजिटल माध्यम से नेशनल डांस महाकुंभ तहत भारतीय संस्कृति अभिवृद्धि एवं संरक्षण हेतु इंडियन फास्टर झंकार 2022 का आयोजन के मुख्य अतिथि जितेंद्र चुंडावत विकास अधिकारी मावली एवं विशिष्ट अतिथि आशा नेमानी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास मावली के सानिध्य में डिजिटल माध्यम रिजल्ट की घोषणा की गई।
सुपर प्लैटिनम नृत्य शिरोमणि सम्मान समारोह में बांसवाड़ा से कालूराम बुनकर, चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा से डॉ. सुधाकर राव पवार, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से मनस्वी उदयपुर से नैवेद्या आमेटा , आस्था शर्मा, आन्शी जारोली, फतहनगर से हिया सोनी आदि ने स्थान प्राप्त किया।
प्लेटिनम शिरोमणि सम्मान सम्मान में महाराष्ट्र से सिद्धि भंडारी, छत्तीसगढ़ भिलाई माही कोहिनूर, कोटा से जसप्रीत कौर एवं उर्मिला, राजसमंद से माही आमेटा, भीलवाड़ा से दिव्या वैष्णव उदयपुर से अनीशा जालोरी, तथागत शर्मा, मान्या शर्मा, सलूंबर से दीपिका कुंवर देवड़ा, रिशिमां दीक्षित, गायत्री चौबीसा, मानवी वैष्णव, भटेवर से किरण साहू एवं गायत्री साहू , सायरा से शीला आमेटा, ईन्टाली से छवि सेठिया एवं प्रेक्षा जैन आदि का चयन हुआ। इसी तरह सुपर गोल्ड में सात एवं गोल्ड में दो का चयन हुआ।
सभी श्रेष्ठ प्रतिभागी को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया जाएगा।