फतहनगर। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर एवं विधिक सेवा समिति न्यायालय वल्लभनगर के संयुक्त तत्वाधान में घर बैठे प्रतिभाओं को डिजिटल माध्यम से नेशनल गोल्ड टैलेंट भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सोशल मीडिया में प्लैटिनम सुपर गोल्ड प्रवक्ता शिरोमणि सम्मान में 12 ने बाजी मारी।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कोरानाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भाषण प्रतियोगिता का विषय कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा पर प्रतिभागी घर बैठे भाषण का मोबाइल में रिकॉर्ड कर नेशनल भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। डिजिटल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश महोदय महेन्द्र कुमार टांक , वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाई। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी भीण्डर से सौमेश्वर द्विवेदी एवं मांगीलाल आमेटा ग्रामविकास अधिकारी ईन्टाली से डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई। डिजिटल कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार भाषण प्रतियोगिता में प्लैटिनम सुपर गोल्ड प्रवक्ता शिरोमणि सम्मान में रेवाड़ी हरियाणा से गुंजन सिंह , भीलवाड़ा से दिव्या वैष्णव, कोटा से कनिका माथुर, चित्तौड़गढ़ से उज्जवल दाधीच, आदित्य वैष्णव, अक्षरा सिधवी राजसमंद से ध्रुव त्रिपाठी एवं उदयपुर से मंगल कुमार जैन, भूमिका शक्तावत, प्रेक्षा श्रीमाल, लक्ष्मी डांगी एवं गार्गी व्यास आदि का चयन हुआ। इसी तरह सुपर गोल्ड प्रवक्ता शिरोमणि सम्मान में चित्तौड़गढ़ से लाजवंती खटवानी , जालोर से लुम्बाराम चौहान, प्रयागराज उत्तर प्रदेश से अनंत किति त्रिपाठी ,राजसमंद से दुर्गा गयरी एवं अनीश व्यास भीलवाड़ा से सत्यनारायण वैष्णव सूरत से विशाखा कुमावत , दुर्ग छत्तीसगढ़ से अमृता बेरवा एवं उदयपुर से प्रद्युम्न ,डिंपल माथुर, धीरज कुमार जीनगर , करवाना से इंदिरा आमेटा , अंबालाल आमेटा, त्रिभुवन जोशी, चंद्र प्रकाश सालवी, मुस्कान शर्मा, कुणाल कुमार व्यास, बीना बागोरिया, ललित तेली, विशाखा सांवरिया एवं अनिल पटेल आदि का चयन हुआ। गोल्ड प्रवक्ता शिरोमणि सम्मान में 17 प्रतिभागियों का एवं कांस्य एक का चयन हुआ। सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।