फतहनगर। फतह एकेडमी विद्यालय में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली एवं श्रीकल्याणेश्वरी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार संस्था ने कोरोनाकाल में घर बैठे प्रतिभाओं के 19 कार्यक्रम आयोजित कर एक मंच प्रदान किया। श्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम संचालन पारूल वर्डिया ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि डा. अभिनव शर्मा उपतहसीलदार सनवाड़ थे। विशिष्ट अतिथि कालुसिंह राणावत भु अभिलेख निरीक्षक फतहनगर एवं नाका प्रभारी वन रेंज मावली सुरेश चंद्र शर्मा थे। विशिष्ट सम्मानित डॉ जैनेंद्र कुमार जैन एवं भगवती जोशी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता थी।
कार्यक्रम में सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में अलवर से यशवी सिंह, जेवाणा से रवीना शर्मा, फतहनगर से हिरल जैन,हिया सोनी,टिशा जैन, ईन्टाली से सेजल आमेटा, घासा से कल्पना जोशी, कुराबड़ से वंशीका आमेटा आदि को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
प्लेटिनम सुपर गोल्ड युवारत्न शिरोमणि सम्मान में सलूंबर से भुपेश औदिच्य, उदयपुर से पाखी जैन,दिव्या व्यास, आमली से ममता पालीवाल, ईन्टाली से सोनाक्षी चैधरी, फतहनगर से बुलबुल मंसूरी, सुहानी रांका,दिशा जैन, आदि के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागृति न्यूज कवरेज में अहम भूमिका के लिए दैनिक प्रातःकाल के संवाददाता विकास चावड़ा,शिवपुरी गोस्वामी और सोशल मीडिया से जनजागृति के लिए ललित टेलर को सम्मानित किया। इस अवसर पर फतह एकेडमी विद्यालय परिवार की ओर से निदेशक अजय जैन द्वारा अतिथियों के सत्कार में उपरना एवं विद्यालय का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। बसंत कुमार त्रिपाठी ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
फतहनगर - सनवाड