फतहनगर। उदयपुर जिले की मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर राजस्थान एव श्रीकल्याणेश्वी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल यूथ फेस्टिवल सांस्कृतिक कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से आगाज आज होगा।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी करेंगे। मुख्य अतिथि सावित्री आनंद निर्भीक वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वल्लभनगर डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाएंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रमेश सीरवी पुनाडियाँ उपखंड अधिकारी मावली एवं राजकुंवर किशनावत सेक्रेटरी, कृषि उपज मंडी फतहनगर डिजिटल माध्यम से भुमिका निभाएंगे।
डिजिटल माध्यम के कार्यक्रम संयोजक डॉ.ओम प्रकाश किराड़ के अनुसार नेशनल यूथ फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति अभिवृद्धि एवं संरक्षण के लिए किसी भी राज्य की सांस्कृतिक विधा पर मॉडल, हिप-हाप, ब्रेक डांस एवं राज्य की वेशभूषा में लोकप्रिय गीत प्रस्तुति का शेयर डिजिटल माध्यम से मोबाइल लिंक नेशनल यूथ फेस्टिवल पर कल सुबह 9 बजे भेज सकते हैं।