फतहनगर। पालिका क्षेत्र में बिजली विभाग उपभौक्ताओं से शहरी दर पर विद्युत खर्च वसूल रहा है लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर बिजली विभाग उपभौक्ताओं फिसड्डी साबित हुआ है।
पालिका क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित नाकोड़ा नगर के बाशिन्दें न्यून वाॅल्टेज की समस्या से लम्बे समय से पीड़ित हैं। एक उपभैक्ता ने बताया कि उसने बिजली का कनेक्शन करवाने के लिए 35 हजार की राशि जमा करवाई लेकिन जब इस क्षेत्र में आशियाना बनाया और बिजली का उपभोग किया तो सिर फोड़ लिया। उपभौक्ता ने कहा कि विभाग शहरी दर पर बिजली खर्च वसूल रहा है लेकिन यहां तो बिजली के नाम पर विभाग लोगों के साथ ठगी कर रहा है। कम वाॅल्टेज में घरों के बिजली उपकरण तक जवाब दे जाते हैं। उजाला करने के लिए केवल बल्ब ही चल पाता है। ऐसे में भी लोग बिजली के भारी भरकम बिल चुका रहे हैं। यहां के लोगों ने इसे लेकर सम्पर्क पोर्टल पर शिकायत की तथा अधिकारियों को भी कहा लेकिन इसे विभागीय उदासीनता कहे या इन लोगों का दुर्भाग्य कि आज दिन तक यहां के लोगों को समुचित वाॅल्टेज वाली बिजली मुहैया नहीं हो पाई।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>न्यून वाॅल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग,वसूली शहरी दर से और बिजली ग्रामीण की भी नहीं
फतहनगर - सनवाड