https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। पंचायत चुनाव मतदान को लेकर कल क्षेत्र में मतदान दल पहुंचेंगे। मतदान 29 जनवरी को होगा। शाम पांच बजे मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। पहले ईवीएम खुलेगी तथा सरपंच परिणाम की घोषणा होगी। इसके बाद वार्डों के लिए डाले गए मतों की गणना की जाएगी। इधर क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सरपंच के दावेदार पूरा दम लगा कर डोर टू डोर सम्पर्क कर रहे हैं। कई जगह सामान्य सीटों पर तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।