मावली। कस्बे के पंचायत समिति सभागार में रविवार को उपखंड अधिकारी कपिल कुमार कोठारी की अध्यक्षता में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ने कहा कि महान पुरुष के आचार विचार को जीवन में उतार कर उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत ने कहा कि गांधीजी द्वारा बताई हुई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सत्य और अहिंसा पर चलें। बापू ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम भूमिका निभाई और लाल बहादुर शास्त्री भारत देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे जिनकी सादगी, आचार-विचार,उनके आदर्श गुणों को जीवन में अपनाना चाहिए। इससे आने वाली पीढ़ी में संस्कार की भावना बनी रहे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार वैष्णव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार, शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु, हरि सिंह राव, संजय कुमार, सतीश कुमार मेहरा, राकेश कुमार खटवड़,़ मिठालाल जैन, आतिक मोहम्मद, जगदीश चंद्र पालीवाल,अशोक पालीवाल, दशरथ पालीवाल, विनोद सेन, कैलाश कुमार, भंवर सिंह, चेनाराम आदि द्वारा गांधीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
मावली