मावली। मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुखवाड़ा में कोरोना महामारी बचाव कार्यक्रम की पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन कोरोना महामारी गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित मापदंड मास्क, सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर को ध्यान में रखते हुए किया गया। बैठक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी नवनीत लाल जैन, सरपंच कुलदीप सिंह चुंडावत, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता मेहता, निगरानी दल प्रभारी हिम्मत सिंह चुंडावत, निगरानी दल सदस्य चतर सिंह राव, खेतदान चारण, फतेह लाल डांगी, केवल राम गायरी, बाबर लाल गमेती, इमरान खान पठान, महेंद्र कुमार टेलर आदि उपस्थित रहे। पी ई ई ओ नवनीत लाल जैन ने बताया कि बैठक में कॉविड 19 गाइडलाइन की प्रभावी पालना करवाने तथा खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित व्यक्तियों की तुरंत पहचान कर प्रभावित व्यक्तियों को मेडिकल किट वितरण करने, गर्भवती महिला तथा आई एल आई लक्षण वाले व्यक्तियों की रोजाना एस पी ओ 2 ऑक्सीजन लेवल जांच करना, शरीर का तापमान जांच करने, डोर टू डोर सर्वे करने, संक्रमण के लक्षण दिखाई देने वाले व्यक्ति तथा पीड़ित व्यक्तियों के क्लोज कांटेक्ट वाले व्यक्तियों की सेंपलिंग करवाने, वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूकता पैदा करवाने, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खानपान की जानकारी देने सेसंबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई। स्थानीय विद्यालय के स्काउट यूनिट लीडर राजवीर सिंह ने सभी का अभिनंदन तथा आभार प्रकट किया। बैठक के उपरांत बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा गांव के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोविड महामारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तथा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की प्रभावी तरीके से पालना करने की अपील की गई।