*रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर चहुऔर नवकार महामंत्र की गूंज*
*भीलवाड़ा* । रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बुधवार रात भीलवाड़ा के शांतिभवन में पंच परमेष्ठि देव की आराधना ने आस्था का ऐसा महासागर उमड़ा जिसकी भक्ति की लहरों ने ऐसी ऊंचाई छू ली कि नया कीर्तिमान कायम हो गया। आस्था और भक्ति के अनुपम संगम वाला ये नजारा
समकित की यात्रा के प्रणेता श्रमण संघ के सलाहकार पूज्य सुमतिप्रकाशजी म.सा. के सुशिष्य आगमज्ञाता, प्रज्ञामहर्षि वाणी के जादूगर गुरुदेव समकितमुनिजी मसा के भीलवाड़ा चातुर्मास के तहत गत 13 जुलाई से 30 अगस्त तक प्रतिदिन रात 8.15 से 9.15 बजे तक चल रहे चौमुखी नवकार महामंत्र के 29वे दिन बुधवार रात दिखा। नवकार भक्ति- पंच परमेष्ठि की साधना के नजारे ने नया इतिहास रच दिया। रात 8.15 बजे जाप शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही विशाल प्रांगण भक्तों के सैलाब से छोटा पड़ता नजर आया पर प्रभु भक्ति के इस आयोजन में भक्त एक-दूसरे के लिए जगह बनाते नजर आए ताकि कर्मो की निर्झरा के इस महाआयोजन में सहभागी बनने से द्वार पर कोई आस्थावान वंचित न रह जाए। रात 9.15 बजे जब जाप पूर्ण हुआ तो बाहर निकलते हर भक्त की जुबा पर एक ही शब्द था आज तो भीलवाड़ा में नवकार भक्ति का नया कीर्तिमान गुरुओ के आशीर्वाद से शांतिभवन ने रच दिया। जाप के अंत में मांगलिक प्रदान करते हुए पूज्य समकितमुनिजी म.सा. ने भीलवाड़ावासियों की नवकार भक्ति के इस अनुपम दृश्य की सराहना करते हुए सबको सुखी-स्वस्थ रहने की मंगलकामनाये प्रदान की। उन्होंने कहा कि ये नजारा पंच परमेष्ठि देव की भक्ति से मिला आशीर्वाद है। नवकार महामंत्र की ये आराधना सर्व कष्ट दूर करने वाली ओर सबका कल्याण करने वाली है। मुनिश्री ने कहा कि भक्ति का ऐसा दृश्य पूज्य प्रवर्तक अम्बालाल जी मसा, पूज्य प्रवर्तक पन्नालालजी मसा, पूज्य राजस्थान सिंहनी यशकंवरजी मसा, पूज्य जैन दिवाकर चौथमलजी मसा, पूज्य मरुधर केसरी मिश्रीमलजी मसा के प्रति आस्था ओर उनके आशीष से सम्भव हो पाया है।
जाप में लाभार्थी परिवार बनने के लिए भी श्रावक-श्राविकाओ में होड़ लगी है। बुधवार को रक्षाबंधन की इस पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन में 18 परिवार लाभार्थी बने थे। इन परिवारों के सहयोग ने जाप में आने वाले सभी श्रावक-श्राविकाओ को नवकार महामंत्र का प्रसाद प्रभावना के रूप में वितरित किया गया।
इस भव्य व गरिमापूर्ण कार्यक्रम के आयोजक श्रीसंघ शांतिभवन के मंत्री श्री राजेन्द्र जी सुराना ने बताया कि मात्र 2100 रुपए का सहयोग प्रदान कर कोई भी परिवार लाभार्थी बन सकता है। चौमुखी नवकार महामंत्र भीलवाड़ा के आम श्रावक का अपना ऐसा कार्यक्रम हो गया है जिसे अब वह किसी सूरत में नही छोड़ना चाहता है। शांतिभवन श्रीसंघ ने व्यवस्था माकूल रखने में कोई कमी नही छोड़ी है।
*शहर के हर क्षेत्र से उमड़ रहे आस्था से ओतप्रोत श्रावक*
नवकार महामंत्र की अदभुत शक्ति के संग समकित की वाणी के जादू से शहर के बापूनगर-आजादनगर से लेकर सांगानेरी गेट-तिलकनगर तक, सुभाषनगर-रमाविहार से लेकर कमला विहार-सज्जन विलास तक यानी चारों दिशाओं से श्रावक-श्राविकाओ के कदम शांति भवन की पावन धरा पर पड़ रहे है। इस महाआयोजन को सुचारू बनाने में श्रीसंघ अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़, मंत्री राजेन्द्र सुराना, चातुर्मास संयोजक नवरतनमल बम्ब के संग श्रीमहावीर युवक मण्डल सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद सिंघवी, मंत्री अनुराग नाहर, श्री शांति जैन महिला मंडल की अध्यक्ष स्नेहलता चौधरी, मंत्री सरिता पोखरना, नवकार मंत्र जाप संयोजक गौरव तातेड़, प्रकाशचंद्र बाबेल, सुनील पीपाड़ा, जितेश चपलोत, मुकेश डांगी सहित पूरी टीम का समर्पित भाव से योगदान है।
नियमित रात 8.15 से 9.15 बजे तक चल रहे सर्व सिद्धिदायक एवं कष्टनिवारक चौमुखी नवकार महामंत्र जाप में कोई भी सपरिवार शामिल होकर सहभागिता निभा सकता ओर इसके दिव्य प्रभाव को महसूस कर सकता है।