फतहनगर । डीपीखेड़ा स्कूल के पास मिले शव की शिनाख्त भैरुलाल पुत्र उदयलाल भील निवासी भूमलावास के रूप में की गयी । पुलिस ने डॉग स्क्वायड़ की भी मदद ली ।
बताया गया कि भैरुलाल शराब पीने का आदी था । शव के पास शराब का पव्वा तथा खून से सना बड़ पत्थर भी मिला जिस पर कयास लगाया जा रहा है कि शराब पीने के बाद विवाद हुआ होगा तथा विवाद के दोरान पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी गयी । पुलिस मामले की जांच जुटी है ।