मावली । तरुण, राजेश, गगन बिहारी, युगल बिहारी, वरिष्ठ पत्रकार भूपेश दाधीच एवं सर्कल एप के पत्रकार मनीष दाधीच की माताजी श्रीमती शकुन्तला देवीजी पत्नी स्व. डॉ. उमाशंकरजी शास्त्री दाधीच का आज शाम लम्बी बीमारी के बाद देवलोक गमन हो गया ।
जिनकी अंतिम यात्रा 12 जनवरी 2022 बुधवार प्रात: 11 बजे मावली स्थित निवास स्थान- 6 स्टेशन रोड से निकलेगी।