चित्तौड़गढ़, 01 जनवरी।
राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की सिफारिश के लिए जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के प्रदेश व्यापी अभियान के तहत शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ जार इकाई की ओर से जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जार के जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि जार के प्रदेशाध्यक्ष राकेश शर्मा के निर्देशानुसार प्रत्येक जिला इकाई द्वारा राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की सिफारिश के लिए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाना निर्धारित है। इसी क्रम में शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ इकाई की ओर से जिला मुख्यालय के पत्रकारों से हस्ताक्षरित एक ज्ञापन जिला कलक्टर के.के. शर्मा को सौंपा गया। ज्ञापन के साथ ही जिला कलक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को नव वर्ष की शुभकामनायें भी दी गई। ज्ञापन में राज्य में विगत दिनों में पत्रकारों पर हुए हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग के साथ ही हाल ही में एक जानलेवा हमले में अपनी जिन्दगी गंवाने वाले जयपुर के युवा पत्रकार अभिषेक सोनी के आश्रित परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ ही वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की गई। राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून को आगामी विधानसभा सत्र में ही लागू करने, मीडियाकर्मी की हत्या के मामले को रेयरेस्ट क्राइम मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मामले की जांच करवाने, मीडियाकर्मियों पर जानलेवा हमले, जान से मारने की धमकियों को गैर जमानती अपराध बनाने, मीडिया कवरेज के दौरान कवरेज से रोकने, अपशब्द कहने, जान से मारने की धमकी देने, हमले करने के कृत्य को राजकार्य में बाधा डालने जैसे गैर जमानती प्रावधान रखे जाने आदि की ज्ञापन में मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जार जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव, भुवनेश व्यास, पी. के. अग्रवाल, जे. पी. दशोरा, सलमान खान, राजेन्द्रसिंह, नरेश सोनी, दिनेश लौहार आदि शामिल थे।