चित्तौड़गढ़। परंपरागत खेलों से युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलता है और गांव में ऐसे आयोजन से युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है, यह बात चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने सांसद खेल महाकुंभ 2022 कबड्डी प्रतियोगिता के सावा मंडल के पारितोषिक वितरण के दौरान कही ।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा के सावा मंडल में सांसद खेल महाकुंभ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शंभूपुरा में दूधिया रोशनी के बीच हुआ। मंडल की विभिन्न पंचायतों की टीमों के मध्य रोमांचक मुकाबले खेले गए। फाइनल मैच में सामरी ने अरनिया पंथ को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इससे पहले प्रतियोगिता के प्रारंभ से फाइनल मैच तक कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सांसद सी.पी.जोशी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मिट्ठू लाल जाट, भाजपा जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रुद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुरेश गाडरी, भाजपा जिला मंत्री हरि सिंह जाट, मंडल अध्यक्ष रतन लाल डांगी, किसान मोर्चा जिला महामंत्री कैलाश जाट, पहलवान साहब कैलाश गुर्जर सामरी, स्थानीय सरपंच अजय चौधरी ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। इस आयोजन के दौरान प्रारम्भिक मैचो में रोमांचक मुकाबले हुए। अतिथियो का स्वागत मंडल महामंत्री अनिल सुखवाल, नरेश जाट, मोहन जाट, भाजयुमो जिला मंत्री नवीन सुखवाल, रवि कल, रामचंद्र डांगी, मोहन जाट ने किया। भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियो को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विजेता और उपविजेता टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।