ईंटाली। जिला पर्यावरण समिति उदयपुर पर्यावरण विभाग राजस्थान एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली द्वारा नेशनल सृजनात्मक नवाचार खोज प्रतियोगिता में 31 का प्लेटिनम के लिए चयन किया गया।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर बैठे प्रतिभाओं को तराशने पर्यावरण नवाचार में तीन मिनिट का विडियो एवं अभिव्यक्ति के आधार पर डिजिटल माध्यम से देश भर से 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पर्यावरण समिति उदयपुर सचिव बालाजी करी ने की जबकि डिजिटल माध्यम से डा. लीना गुप्ता एक्जिक्युटी डायरेक्टर एवं पर्यावरणविद डॉ सुनील दुबे की कमेटी ने नवाचार का मूल्यांकन किया गया। प्लेटिनम पर्यावरण रत्न शिरोमणि सम्मान में डूंगरपुर से गुरुकुल संस्थान, बुरहानपुर मध्य प्रदेश से कंचन चैबे, बांसवाड़ा से महेंद्र कुमार पाठक एवं नीरज पाठक, हरियाणा से मुकेश तहलान, नई दिल्ली से रणधीर सिंह, हरियाणा से आचार्य बीके लवकेश, सीतापुर उत्तर प्रदेश आध्या शुक्ला, राजसमंद से अनय जोशी ,अलवर से श्री राम विद्या मंदिर स्कूल जिंदोली, झुंझुनू से श्याम सिंह चैहान एवं सज्जन सिंह और यश स्वामी , अलवर से जयप्रकाश चैहान, बाड़मेर से डॉ पीएस जाखड़, अल्मोड़ा उत्तराखंड से किरन बिष्ट, जैसलमेर से मानव व्यास, हरियाणा क्लीन एवं ग्रीन एसोसिएट, बांसवाड़ा वृक्षम फाउंडेशन,चित्तौड़गढ़ से स्वच्छ हरी-भरी सेवा समिति, आरएनटी ग्रुप ऑफ कपासन, ब्रजराज मालव, उदयपुर से प्रकृति और पंछी झाडोल हितेश श्रीमाल, सौरभ सोनी , दिनेश शर्मा भीण्डर, फास्टर संस्थान एवं लोकेश कुमार जैन आदि का प्लैटिनम स्थान में चयन हुआ।