फतहनगर ।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल उदयपुर और जिला पर्यावरण समिति पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार और फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली के साझे तीन दिवसीय पर्यावरण चेतना रथयात्रा का शुभारंभ 23 मई 2022 को सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय से होगी।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर एवं फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन 2021 प्रारूप के अनुसार 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध पालन के लिए आमजन अपील एवं वातावरण निर्माण के लिए पर्यावरण चेतना रथयात्रा जिला कलेक्टर कार्यालय से जिला कलेक्टर महोदय ताराचंद मीणा अध्यक्ष जिला पर्यावरण समिति उदयपुर द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जाएगा।
शरद सक्सैना क्षेत्रीय प्रबंधक, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल उदयपुर के अनुसार भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे साथ ही डिस्पोजेबल एवं ऐसे प्लास्टिक जिनका एक ही बार उपयोग किया जा सकता है। यूज एंड थ्रो वाली प्लास्टिक जैसे थर्माकोल का उपयोग नहीं कर सकते हैं। गुब्बारों के लिए प्लास्टिक की डडिया, प्लास्टिक के झंडे के आदि पर पूर्ण प्रतिबंध है । आमतौर पर शादी/ फंक्शन में उपयोग ली वाली सामग्री में नास्ता एवं भोजन में उपयोग ली जानेवाली प्लास्टिक की प्लेटे, कप, गिलास, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रा, ट्रे, मिठाई के डिब्बों, प्लास्टिक के निमंत्रण कार्ड और सिगरेट के पैकेट आदि पर पूर्ण प्रतिबंध है।
रथयात्रा द्वारा आमजन से अपील कि जाऐगी कि 1 जुलाई 2022 से सिंगल युज प्लास्टिक में पोलिस्टाइरीन सहित सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम उत्पादन के विनिर्माण , भंडारण ,वितरण, विक्रय एवं उपयोग पर पूरे भारत में प्रतिबंधित कर दिया है ,इसका आमजन को पालन की अपील का संदेश रथयात्रा में दिया जाएगा।
तीन दिवसीय पर्यावरण चेतना रथयात्रा तहत उदयपुर शहर में आबादी क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंध अपील रथयात्राएं का आयोजन कर प्रथम चरण में आमजन अपील, स्वच्छ एवं सुंदर पर्यावरण निर्माण का संदेश दिया जाएगा।