फतहनगर. आज विश्व पर्यावरण दिवस पर युवा कांग्रेस मावली द्वारा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रौनक गर्ग के नेतृत्व में 51 पौधे लगाए गए . साथ ही मावली युवा साथियो ने पोधे लगा के लोगो मे पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश दिया ।वृक्षारोपन के वक़्त नितेश गोस्वामी,शुभम अग्रवाल,राहुल खटीक,रवि खटीक,शिवम,विनोद ,नितेश खटीक,राजकुमार भील ,अंकित खटीक ,आबिद ,राजू आदि मौजूद थे।