फतहनगर. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को भारतीय जैन संघटन की ओर से कृषि मण्डी प्रागण फतहनगर में ट्री प्लानटेशन के सघन प्रोग्राम की शुरुआत की। श्री नितिन सेठिया (उपाध्यक्ष) हेमेन्द्र सिहं राणावत (प्रधान सा. भोपालसागर) विनोद धर्मावत (पाषर्द)गजेन्द्र सिह रावल (पाषर्द) एवं उत्तम साखंला, हरीश मगंल सुनील सामर सम्पत बाफना रमेश चपलोत एवं मण्डी के समस्त व्यपारीगण उपस्थिति रहे। भारतीय जैन संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। नितिन सेठिया(उपाध्यक्ष)नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ ने पर्यावरण की महत्ता बताते हुये उसके संरक्षण की ज़रूरत के बारे में सबको अवगत कराया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अभिषेक साखंला ने बताया कि वृक्षारोपण के इस कार्य में अगले एक महीने मे 500 वृक्ष लगाने की योजना है। अभिषेक साखंला ने भारतीय जैन संघटन के कार्य कलापो से भीअवगत कराया। कोडीनेटर अमित पाटोदी ,विजय बाफना, अरविंद हिगंड ,मनोज कोठारी , धमेंश चपलोत ,कमलेश कोठरी ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।