फतहनगर। उपखंड की इंटाली ग्राम पंचायत में आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी एवम् जिला पर्यावरण समिति उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान तथा पर्यावरण विभाग के निर्देशन पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परिंडा एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार विद्यालय प्रांगण में कार्यक्रम की अध्यक्षता पदेन प्रारंभिक पंचायत शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार समदानी ने की जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती अन्नु मेनारिया थी। अतिथियों के सानिध्य में पक्षियों के लिए परिंडा लगाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रंगलाल धाकड़ तथा ग्राम विकास अधिकारी भगवतीलाल मीणा थे। संचालन डॉ.ओम प्रकाश किराड ने किया।
इस अवसर पर युवा पर्यावरण प्रेमी भरत मेनारिया, केशुराम पुष्करना, अयूब हुसैन, ओमप्रकाश आमेटा, कन्हैया लाल रेगर, मोहन लाल ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पुष्करणा आदि मौजूद थे। स्वच्छ, हरित एवं सर्वोच्च भारत निर्माण का संकल्प सोशल डिस्टेंस के साथ किया गया।