फतहनगर। मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्रदेश स्तरीय डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन घर आंगन हरियाली निर्माण में महिला के योगदान पर प्रतियोगिता आयोजन कर पर्यावरण सप्ताह के समापन के अवसर पर चयन किया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार घर आंगन हरियाली निर्माण में महिलाओं का प्रमुख योगदान होता है, इस पर प्रदेश स्तरीय महिलाओं के द्वारा घर आंगन हरियाली निर्माण का डिजिटल माध्यम चयन किया गया। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में सेवा निवृत्त उप वन संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा एवं वीरपाल राणा के निर्देशन में घर आंगन हरियाली निर्माण की ऑनलाइन प्राप्त वीडियो एवं फोटो की प्रविष्टियों का चयन किया गया। उदयपुर जिले से डिंपल आमेटा, कोमल प्रजापत सलूंबर से,भीलवाड़ा से सपना जैन, चित्तौड़गढ़ से भारती,मनीष दाधीच,अलवर से पूनम किराड, अजमेर से ममता शर्मा,प्रतापगढ़ बम्बोरी से वैजयंती आमेटा, राजसमंद से गीता देवी भट्ट, बांसवाड़ा लोहारिया से आशा द्विवेदी,कुशलगढ़ से बीना त्रिवेदी आदि की घर आंगन हरियाली निर्माण में सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां प्राप्त हुई। महिलाओं का घर आंगन हरियाली निर्माण श्रेष्ठ योगदान हेतु ग्रहिणी पर्यावरण एम्बेसेडर सम्मान से अलंकृत कर ऑनलाइन प्रशस्ति पत्र सम्मान प्रेषित किया गया।