https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। पिछले कुछ दिनों से मौसम की कड़क मिजाजी के चलते लोग परेशान हैं। रविवार की रात्रि को तापमान बढ़ा जिससे लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन सोमवार को सूर्याेदय के साथ ही ठिठुरन भरी हवाएं चलने लगी। दोपहर में सूर्य की किरणों ने एक बार फिर राहत प्रदान की लेकिन शाम होते-होते बादल घिर आने एवं सर्द हवाओं के चलने से हालात खराब हो गए तथा लोग सर्द हवाओं से ठिठुरने लगे। सबसे अधिक हालात इन दिनों किसानों के खराब हैं जो ठिठुरन में भी अपने खेतों पर सिंचाई के काम में लगे हैं। इधर गांवों में ठण्डक के कारण बुर्जुग लोगों को धूप सेवन करते देखा जा सकता है। सर्दी के सितम से बचने के लिए गांवों में अलाव एवं धूप सेवन के अलावा बुर्जुग लोगों के पास कोई साधन नहीं है।