
फतहनगर। गर्मी का दौर शुरू होने के साथ ही पशुधन के लिए पीने के पानी की व्यवस्था के लिए लोगों का आगे आना शुरू हो गया है। हिंदू नव वर्ष के पावन अवसर पर श्री पशुपतिनाथ निराश्रित पशु सेवा समिति के तत्वावधान में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निराश्रित पशुओं के लिए 51 पानी की कुंडियां और हरे चारे का वितरण आज पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश चपलोत की ओर से भगवा सर्कल सनवाड चैकड़ी’ से किया गया। सेवा कार्य में फतहनगर- सनवाड क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति और समाजसेवी उपस्थित रहे जिनमें मनोहरलाल कावड़िया, डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन, जयप्रकाश बंसल, सत्यनारायण अग्रवाल, मांगीलाल सांखला, पार्षद विनोद धर्मावत, गजेंद्रसिंह रावल, शुभम अग्रवाल, संजय गोयल, दीपक अग्रवाल, सूरज शर्मा, समिति के अध्यक्ष चंचल सोनी, उपाध्यक्ष साहिल मोर, कोषाध्यक्ष शशिकांत अग्रवाल, सचिव निखिल खण्डेलवाल एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।