नई दिल्ली. देश में 62 दिन बाद घरेलू उड़ानें सोमवार से शुरू हो गई . दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 4:45 मिनट पर पुणे के लिए सबसे पहली फ्लाइट रवाना हुई और यह 7:30 पर पुणे पहुंच गई. इसमें सवार यात्रियों ने कहा हम यात्रा के पहले नर्वस थे लेकिन सभी यात्रियों ने सावधानी बरती . फ्लाइट्स में कम लोग सवार थे वहीं एविएशन सेक्टर के सूत्रों के हवाले ने बताया कि सोमवार को कुछ राज्यों में पाबंदी के चलते करीब 630 फ्लाइट्स कैंसिल हुई जबकि पहले दिन 532 फ्लाइट से 39231 यात्रियो ने उड़ान भरी.