फतहनगर | उदयपुर की 10 वर्षीय पहल जैन ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित नेशनल पेंचक सिलाट जूनियर चैंपियनशिप के 48 से 50 किलो भारवर्ग में अपने फाइनल मैच में कश्मीर की प्रतिद्वंदी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पहल ने उत्तर प्रदेश की ओर खेलते हुए ये पदक प्राप्त किया। नाना विनोद धर्मावत, पार्षद फतहनगर/सनवाड़ ने बताया कि के पहल के पिता कपिल जैन आगरा एयर फोर्स में तैनात हैं। इससे पहले 12 दिसंबर को एयर फोर्स क्लब आगरा की ओर से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अयोध्या में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। पहल की कोच किरण कश्यप ने बताया कि रोहतक के एम डी यूनिवर्सिटी में आयोजित इस चैंपियनशिप में 29 राज्यों के कुल 1400 बच्चों ने भाग लिया था।