उदयपुर । भगवान श्री परशुराम सर्वब्रह्म समाज समिति एवं विप्र फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय परशुराम जन्मोत्सव हेतु स्थानीय सुरजपोल स्थित निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, उदयपुर पर अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन मेवाड पिठाध्ीश्वर श्रीश्री 1008 श्री स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज द्वारा किया गया । तत्पश्चात् कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें बैठक की अध्यक्षता विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा थे विशिष्ठ अतिथि मावली विधायक श्री धर्मनारायण जोशी थे।
इस अवसर पर विफा के प्रदेश अध्यक्ष के.के. शर्मा ने बताया कि परशुराम जन्मोत्सव के आगामी पांच दिवसीय कार्यक्रमो के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु कार्यालय प्रतिदिन सांय 5.30 से सांय 8.30 तक खुला रहेगा जहां पर कार्यालय में कार्यालय प्रभारी धरणीधर तिवारी के साथ विप्र बंधु मौजुद रहेगें, विभिन्न विप्र समाज के प्रतिनिधि व पदाधिकारी जहां से परशुराम जन्मोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रमों हेतु जानकारी प्राप्त कर सकेगें ।
श्री शर्मा ने बताया कि संपूर्ण उदयपुर शहर व आस पास के ग्रामीण ईलाको से परशुराम जन्मोत्सव के समस्त आयोजना में ज्यादा से ज्यादा विप्र बंधु को सम्मिलित करने हेतु बैठके आयोजित करे । श्री शर्मा ने समस्त विप्र बंधुओं से परशुराम जन्मोत्सव के समस्त आयोजनों मे 10000 से ज्यादा विप्र बंधु भाग लेने व शोभायात्रा में विशेषतौर से आने हेतु आव्हान किया ।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर विफा के लक्ष्मीकान्त जोशी, हरिश आर्य, हिम्मतलाल नागदा, मगन जोशी, श्याम सुन्दर मोड, धरणीधर तिवारी, केशव व्यास, सत्यनारायण पालीवाल, गोविन्द पालीवाल, सुभाष नागला विफा युवा प्रकोष्ठ के विजय प्रकाश विप्लव, सुनिल शर्मा, जसपाल नागदा, मुकेश पालीवाल के साथ कई विप्र बंधु, उपस्थित थे जिन्होने अपने विचार रखें। बैठक का संचालन त्रिभुवननाथ व्यास ने किया ।
Home>>उदयपुर>>पांच दिवसीय भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन हेतु अस्थाई कार्यालय का उद्घाटन
उदयपुर