फतहनगर। थानान्तर्गत देवजी का खेड़ा में रविवार को पानी के गढ्ढे में डूबने से दो सगे भाईयों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे ग्रामीणों द्वारा जरिए मोबाइल सूचना दी कि मौजा देवजी का खेडा में दो युवक सुरेशदास पिता सोहनदास उम्र 26 साल निवासी सुपारीयाखेड़ा व विनोददास पिता सोहनदास उम्र 24 साल निवासी सुपरियांखेड़ा के पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे तथा दोनों के शव को सीएचसी सनवाड़ लेकर आए जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए। परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच का जिम्मा सी.आई. दुर्गाप्रसाद दाधीच के जिम्मे किया है। बताया गया कि गढ्ढे में नहाते समय एक भाई डूबने लगा जिस पर दूसरा बचाने गया जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गयी। एक ही परिवार के इन सगे भाईयों की मौत पर सुपारिया खेड़ा गांव में शोक छा गया।