आमेट। (मुबारिक अजनबी)। पुलिस थाना आमेट क्षेत्र के जेतपुरा ग्राम पंचायत के एक माइंस में 15 वर्षीय बालक के डूबने से मौत हो गई। इससे वहां सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बालक के शव को बाहर निकाल कर आमेट सीएचसी लाया गया।
एएसआई खेमराज सालवी ने बताया कि ग्राम भाकरोदा में एक माइंस में बने खड्डे में स्नान करने गए युवक धरमु पुत्र मूलाराम भील निवासी ग्राम जोज थाना चारभुजा जो कि अपने ननिहाल मे नाना प्रताप पिता लालु भील के यहां रह रहा था। सवेरे बकरियां चराने गया। माइंस में बने खड्डे में नहाने लगा कि अचानक पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर आमेट पुलिस मौके पर पहुंची जहां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवा कर आमेट सीएससी पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपूर्द किया गया।