फतहनगर. आकोला थाना अंतर्गत चौकड़ी गांव में मंगलवार की शाम एक बालक की पानी में डूबने से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बालक नदी के पास ही खड्डे में भरे पानी में डूब गया. काफी समय तक बालक के घर नहीं पहुंचने पर परिजन परेशान हो उठे. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से बालक के शव को गड्ढे से बाहर निकाला. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई.