फतहनगर। पार्षद सोहन लाल खटीक के पिता का निधन हो गया। पिछले दिनों पार्षद के भाई का कोरोना के चलते निधन हो गया था। यह सदमा पिता नहीं झेल पाए तथा शुक्रवार को हृदयाघात से वे चल बसे। पार्षद के परिवार पर यह दोहरा वज्रपात हुआ है।
इधर शुक्रवार को ही वार्ड 15 के उदासी आश्रम के पीछे रहने वाले ओंकारदास की पत्नी का कोरोना के चलते निधन हो गया। पिछले दिनों ही उसे उदयपुर भर्ती करवाया गया था। शाम को कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।