फतहनगर । चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त समाजसेवी मदनलाल धर्मावत की धर्मपत्नी एवं पार्षद विनोद धर्मावत तथा मेडिकल व्यवसाई राजेश धर्मावत की माता श्री श्रीमती कमला देवी धर्मावत का आज आकस्मिक स्वर्गवास हो गया ।
अंतिम यात्रा सोमवार प्रातः 9:30 निवास स्थान सरदार पटेल स्टेडियम के पास से रवाना होगी । परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार जनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें |