फतहनगर। सनवाड चिकित्सालय मे 45 पार आयु वर्ग़ के टीकाकरण का कार्य चल रहा था।
टीके की अज्ञानता और साधन की असुविधा के कारण फकीर मोहम्मद जो कि एक विकलांग हैएवो टीका नही लगवा पा रहा था। उस विकलांग को सहारा दिया वार्ड नं 14 के पार्षद मनीष पालीवाल ने। जबकि अभी कोरोना का भय इस कदर व्याप्त है की नगरवासी घर से बाहर ही नही निकल रहे हैं। इस कठिन समय में वार्ड पार्षद ने स्वयं उसके घर पर जाकर टीके के बारे मे सही जानकारी देकर उसका मनोबल बढाया और स्वयं के साधन पर बिठाकर दिव्यांग का टीकाकरण कराकर पुनः उसे घर पर छोड़ा।