फतहनगर। नगरपालिका फतहनगर-सनवाड़ के पार्षद सुनील कुमार मून्दड़ा एवं प्रमुख व्यवसायी अनिल कुमार मून्दड़ा की माताजी एवं स्व. श्यामलालजी मून्दड़ा की धर्मपत्नी श्रीमती प्रेमदेवी मून्दड़ा का 12 जुलाई,2023 बुधवार को आकस्मिक देहावसान हो गया। स्वर्गीय मून्दड़ा की महाप्रयाण यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर उन्हें अंतिम विदाई एवं श्रद्धांजलि अपिैत की।
पारिवारिक जानकारी के अनुसार उठावणा 14 जुलाई शुक्रवार को सायंकाल 4.30बजे महेश सेवा संस्थान में रखा गया है। नियमित बैठक सायं 3 से 7 बजे तक रहेगी।