Home>>फतहनगर - सनवाड>>पार्षद सुनील मून्दड़ा ने एस.एस.कम्प्यूटर एकेडमी पर निःशुल्क महिला बैच का किया शुभारंभ
फतहनगर - सनवाड

पार्षद सुनील मून्दड़ा ने एस.एस.कम्प्यूटर एकेडमी पर निःशुल्क महिला बैच का किया शुभारंभ

फतहनगर। एस.एस.कम्प्यूटर एकेडमी पर राजस्थान सरकार व महिला बाल विकास के माध्यम से आरकेसीएल के ज्ञान केन्द्र पर महिलाओं को आरएससीआइईटी कोर्स निःशुल्क करवाया जा रहा है। इस बैंच का उद्घाटन एस.एस कम्प्यूटर एकेडमी पर पालिका पार्षद सुनील मून्दड़ा द्वारा किया गया। निदेशक सुनिल कोठारी व निदेशिका सुनिता कोठारी ने संयुक्त बयान में बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 03 माह तक निःशुल्क कोर्स करवाया जायेगा तथा 01 घण्टा प्रेक्ट्रिकल और 01 घण्टा थ्योरी कक्षा रहेगी तथा कोर्स की विशेषता के बारे में बताते हुए कहा गया कि किसी भी सरकारी भर्ती में यह कोर्स अनिवार्य है एवं आपको कोर्स से संबंधित किसी भी प्रकार की मदद चाहीए तो हम हमेशा आपके साथ है।
विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबे पार्षद मून्दड़ा के हाथों से प्रदान की गई। श्रीमती सुनिता के द्वारा बताया गया कि पिछले बैच मे ंभी महिलाओ ने मावली तहसील में सबसे अधिकतम 98 प्रतिशत हमारे ज्ञान केन्द्र पर ही प्राप्त किये हेै और विद्यार्थियों को कहा भी गया है कि इस बार हमें 100 प्रतिशत परिणाम रखना है और पिछले बैच से भी ज्यादा प्रतिशत लाने है उसके लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सेन्टर सहप्रभारी सुश्री रेखा कंुवर देवडा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!