फतहनगर। नगरपालिका अध्यक्ष के पदभार ग्रहण के मात्र 48 घण्टों में ही पालिका अध्यक्ष राजेश चपलोत ने जता दिया है कि उनका 2 महिने का अल्प कार्यकाल यादगार रहने वाला है। शपथ ग्रहण के दिन ही उन्होंने जनता के कार्यों को शीघ्र निपटाने का संकेत दे दिया था। लम्बे समय से क्षतिग्रस्त फतहनगर सनवाड़ रोड़ की मरम्मत करने हेतु पदभार ग्रहण के दिन ही आरएसआरडीसी अधिशाषी अभियन्ता से बात की थी जिस पर 24 घण्टों में ही मरम्मत कार्य शुरू हो गया। नगरपालिका अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक में अध्यक्ष ने जनता के कार्यों यथा जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन, नल, बिजली अनापत्ति प्रमाण पत्र एक ही दिन में जारी करने, सफाई कार्य, पनघट रिपेयरिंग जैसे आवश्यक कार्यों को भी प्राथमिकता से निपटाने हेतु निर्देशित किया। जनता के कार्यांे में किसी भी कारण से देरी नही हो, इस हेतु अध्यक्ष ने शनिवार और रविवार को भी पालिका कार्यालय खुला रखने का आदेश दिया। अधिकारियों से विचार विमर्श कर अध्यक्ष ने लम्बे समय से स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत् मिलने वाले पट्टों पर लगी रोक हटाने हेतु पत्राचार शुरू कर दिया है। राजीव आवास योजनान्तर्गत आवंटित किये जाने वाले आवासों के आवंटन हेतु आवेदन जमा कराने की अन्तिम दिनांक बढ़ा कर 25जून,2020 कर दी हैं जिससे आवासहीन व्यक्ति योजना का लाभ उठा सके।
फतहनगर - सनवाड