फतहनगर. नवनियुक्त फतहनगर सनवाड़ नगर पालिका के अध्यक्ष राजेश चपलोत का सनवाड़ चारभुजा मंदिर मंडल द्वारा स्वागत किया गया. मंदिर मंडल के अध्यक्ष दलाल कैलाश चंद्र खंडेलवाल, सचिव राजेंद्र कुमार उनिया ,कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद्र सेन, सत्यनारायण त्रिपाठी, हरीश सेन सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य नगर पालिका पहुंचे तथा पालिकाध्यक्ष के चेंबर में अध्यक्ष का साफा एवं ऊपरने द्वारा स्वागत किया गया. फतेह नगर में पालिका अध्यक्ष का बापना परिवार द्वारा स्वागत किया गया. बापना परिवार के संपत लाल बाफना एवं विजय बाफना सहित अन्य लोगों ने ऊपरना द्वारा स्वागत किया. अध्यक्ष का रावल परिवार द्वारा भी स्वागत किया गया.