फतहनगर। शनिवार को कृष्ण महावीर गोशाला फ़तहनगर में बाबू लाल तेली ओर गोशाला समिति द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष मंजु भील , उपाध्यक्ष नितिन सेठिया , पार्षद गजेंद्र सिंह रावल का साफ़ा पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दोरान गोशाला अध्यक्ष केलाश अग्रवाल , केलाश खण्डेलवाल , रमेश मालिवाल , जगदीश मुंदडा , सम्पत बाफ़ना , प्रहलाद मंडोवरा , लोकेश दाधीच , हुकमसिंह ,घनश्याम अग्रवाल ओर गोशाला समिति के सभी सदस्य ओर सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।