फतहनगर। बकाया वेतन एवं टेंडर प्रक्रिया को नियमित करने की मांग को लेकर पालिका के संविदा कार्मिकों की पिछले सात दिनों से चल रही हड़ताल सोमवार को पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया से मिले आश्वासन के बाद समाप्त हो गयी।
सोमवार शाम चार सदस्यों के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ पालिका उपाध्यक्ष ने वार्ता की तथा इन कार्मिकों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाधान का आश्वासन दिया गया। इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल ने वार्ता की जानकारी धरने में शामिल सभी कार्मिकों को दी। सभी की सहमति के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गयी।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन दर्जन संविदाकर्मी धरने पर बैठे थे जिनमें सफाई, फायर,एम्बुलैंस एवं कार्यालय में काम करने वाले कार्मिक भी शामिल थे। उक्त सभी व्यवस्थाएं हड़ताल के चलते बेपटरी हो गयी थी तथा आम आदमी को इससे खासी परेशानी भी हुई। ये कार्मिक अपनी मांगों को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भी ज्ञापन के जरिए अवगत करा चुके थे।
फतहनगर - सनवाड