फतहनगर। पालिका अधिशासी अधिकारी गणपतलाल खटीक के निर्देशानुसार राजस्व ग्राम सनवाड़ के आराजी संख्या 4614 एवं 5592 में लंबे समय से चली आ रही अतिक्रमण की शिकायत का पालिका अतिक्रमण दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें मौके पर दोनों आराजी पर कांटे की बाड़ थी। इसे अतिक्रमण मुक्त किया गया व आराजी संख्या 4562 पर फसल खड़ी होने से अतिक्रमण को 10 दिवस में स्वयं के स्तर पर हटाने हेतु पाबंद किया गया। कार्यवाही के दौरान उपखंड अधिकारी मावली द्वारा नियुक्त मौका मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा,थाना प्रभारी फतेहनगर उदयसिंह,पालिका प्रभारी सहायक अभियंता अवेश मोहम्मद,शैलेंद्र कुमार आजाद, प्रकाश लाल डांगी, पटवारी देवेंद्र प्रजापत व पालिका के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।