मावली । मावली पंचायत समिति के नूरड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पी ई ई ओ प्राचार्य श्रीमती उर्मिला वया को सेवानिवृत्ति के अवसर पर पी ई ई ओ क्षेत्र के स्टाफ एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर सभी भावुक हो गए।
नूरड़ा सरपंच मनोहर लाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य, व्याख्याता बालूदास वैष्णव की अध्यक्षता ,रा उ मा वि कदमाल की प्राचार्य श्रीमती रेणु मित्तल,उपसरपंच महेंद्र सिंह झाला, वार्डपंच व समाजसेवी घनश्याम मेहता एवं कार्यवाहक प्राचार्य दुर्गाशंकर प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें सभी ने प्राचार्य श्रीमती वया के योगदान एवं कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमावत द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत उपरणा ओढ़ाकर किया।प्राचार्य श्रीमती उर्मिला वया का इस अवसर पर साफा एवं माल्यार्पण द्वारा सार्वजनिक अभिनंदन करते हुए अभिनंदन पत्र सौंपा।अध्यापिका अनुराधा अजमेरा व जेठ सिंह राजपूत ने मार्मिक विदाई गीत प्रस्तुत किये वंही वरिष्ठ अध्यापिका दुर्गा शर्मा ने सुंदर विदाई कविता प्रस्तुत की।
समारोह में व्याख्याता चित्रा प्रजापत,राजेंद्र सिंह राव,अनिल पुजारी,महेंद्र सिंह चूंडावत,घनश्याम शर्मा, स्नेहलता मोगरा,अनिल जैन,सुरेश चौबीसा, कुसुम माण्डावत,कल्याण सिंह चौहान,दिनेशबोरीवाल,सुमन मीणा,सरोज शर्मा, प्रेमशंकर सालवी,रोहित उपाध्याय, नरेश मेनारिया, दिनेश नलवाया,उमा आड़ा, माया चौधरी, शिवचरण सैनी,मोनिका सहित पी ई ई ओ क्षेत्र के सभी प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक उपस्थित थे।