Home>>देश प्रदेश>>पीएम-किसान के लाभार्थी कृषक 10 फरवरी तक ई-केवाईसी सत्यापन करवाएं
देश प्रदेश

पीएम-किसान के लाभार्थी कृषक 10 फरवरी तक ई-केवाईसी सत्यापन करवाएं

जयपुर, 06 फरवरी। रजिस्ट्रार, सहकारिता एवं स्टेट नोडल अधिकारी (पीएम-किसान), श्री मेघराज सिंह रतनू ने बताया कि पीएम- किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किश्त हस्तांतरित के लिए ई-केवाईसी, बैंक खाते को आधार से लिंक कराना एवं बैंक खाते को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के लिए 10 फरवरी, 2023 से पूर्व सक्षम  कराना अनिवार्य किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्देश दिए गए है।
      श्री रतनू ने बताया कि राज्य में माह जनवरी 2023 तक 67 प्रतिशत ई-केवाईसी एवं 88 प्रतिशत बैंक खातों को आधार से लाभार्थियों द्वारा लिंक कराया गया है। राज्य में अभी तक 24.45 लाख लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी कराया जाना एवं 1.94 लाख लाभार्थियों द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक कराया जाना शेष है।      उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों द्वारा अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवायी है एवं बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है, वे 10 फरवरी से पूर्व आवश्यक रूप से करायें। भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी एवं आधार लिंक बैंक खाते खोलने हेतु इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक को अनुमत किया गया है। अतः लाभार्थी कृषक इस हेतु नजदीकी पोस्ट ऑफिस में अथवा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक द्वारा आयोजित कैम्प में आधार कार्ड साथ लें जाकर इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!