फतहनगर। युवा व्यवसायी आशीष पीपाड़ा पुनः अंबेश सौभाग्य नवयुवक मंडल के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। अंबेश गुरु मेमोरियल संस्थान में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पीपाड़ा का अध्यक्ष पद हेतु चयन किया गया तथा सभी सदस्यों द्वारा मेवाड़ी परंपरा के अनुसार अध्यक्ष का स्वागत कर बधाई दी। पीपाड़ा ने गुरु अंबेश दरबार में व यक्षराज वल्लव के दरबार में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमे मार्गदर्शक-दिनेश सामर,जिनेंद्र सियाल, संपत बापना,संरक्षक-कनक बाफना, प्रभात सियाल,महेंद्र पीपाड़ा,नरेंद्र खेरोदिया,अनिल विसलोत,राजेश बाबेल एवं मंत्री-मनोज कोठारी,सचिव-निलेश पोखरना,कोषाध्यक्ष- रोहित भंडारी,उपाध्यक्ष-राहुल पिछोलिया, राकेश सहलोत,विनोद सामर,गगन सामोता, सह कोषाध्यक्ष-गुणवंत जैन,प्रचार मंत्री-दीपेश आंचलिया,मीडिया प्रभारी-राहुल विसलोत के नामो की घोषणा की गयी।
फतहनगर - सनवाड