फतहनगर। शनिवार को यहां पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज फतहनगर द्वारा पीपाजी महाराज की.699 वीं जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। संरक्षक लक्ष्मण लाल सोलंकी एवं बाबूलाल भाटी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पीपा जी महाराज की महाआरती की गई। आरती के उपरांत अल्पाहार लिया गया। अल्पाहार के बाद समाज के विभिन्न बंधुओं ने समाज के विकास के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं तय की। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष पृथ्वीराज चौहान एवं महामंत्री प्रकाश चंद्र देवड़ा, कोषाध्यक्ष बंशी लाल सोलंकी एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष ओमप्रकाश पंवार सहित समाजजन उपस्थित रहे। समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया। सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में जिन्होंने उपलब्धियां प्राप्त की उनका भी इस अवसर पर सम्मान किया गया। आसपास के क्षेत्र से पधारे सभी समाज बंधुओं का भी सम्मान किया गया। महाप्रसादी कर कार्यक्रम का समापन किया गया।