फतहनगर। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को प्रताप चैराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान को याद किया गया।
महाराणा प्रताप क्षत्रिय संस्थान एवं नगर के गणमान्य लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए महाराणा प्रताप का स्मरण किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, प्रताप संस्थान संरक्षक भोमसिंह चुंडावत,अध्यक्ष पर्वतसिंह राणावत,महामंत्री महेंद्रसिंह झाला, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, पार्षद विनोद धर्मावत,गजेंद्रसिंह रावल, घनश्याम मेघवाल, करणी सेना के भगवतसिंह राठौड़,पूर्व सरपंच अमरसिंह, शेर सिंह सादड़ी,कुबेरसिंह राठौड़, भगवतसिंह गौड़, पूर्व महामंत्री प्रहलाद सिंह राणावत,रामसिंह,देवेंद्रसिंह सादड़ी, निर्मल पाराशर,देवराज सिंह, रतन कुमावत, शक्तिसिंह, महेंद्रसिंह, रायसिंह, कानसिंह झाला, जोधसिंह, भारतसिंह, करणसिंह,गुणवत्त सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, सुल्तानसिंह चुंडावत, गोविंदसिंह,बाघसिंह राजावत, प्रवीण तातेड़,सौभाग्यसिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।
फतहनगर - सनवाड