उदयपुर। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (रेसा) जिला इकाई उदयपुर ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का वर्ष 2004 से नियुक्त राज्य कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू करने के फैसले का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया है।
रेसा के जिलाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र टांक ने कहा कि इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा होगा, भविष्य सुरक्षित होगा। राजस्थान सरकार के इस फैसले से अन्य राज्यों में भी कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू करने का मार्ग प्रशस्त होगा। बजट घोषणा में पुरानी पेंशन लागू करने के अभूतपूर्व और ऐतिहासिक फ़ैसले से सभी कर्मचारियों/शिक्षकों में खुशी की लहर हैं। साथ ही सभी माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने एवं 2000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने से स्थानीय नागरिकों को फायदा होगा। संगठन पुनः इन कर्मचारी व जनकल्याणकारी निर्णय पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री गहलोत का आभार प्रकट करता हैं।
उदयपुर