फतहनगर । उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के बेनर तले मांग की गयी | प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के बाहर कर्मचारियों द्वारा 14 जनवरी 2004 की राजस्थान सिविल सर्विसेज पेंशन नियम 1996 में बदलाव करने के लिए वित्त विभाग के नोटिफिकेशन का दहन होली जलाकर किया गया । आज ही के दिन राज्यपाल के पावर के अंतर्गत वित्त विभाग ने नोटिफिकेशन F. 15/7Rules/97 दिनांक 14 जनवरी 2004 से जारी किया था आंदोलन के इस चरण में सभी कर्मचारियों ने कोरोना गाइडलाइन सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए पुरानी पेंशन लागू करो नवीन पेंशन योजना बंद करो का आह्वान किया । लीला खटीक ,जोली चौधरी , प्रियंका लाड कुंवर महेश लूनिया समसुदीन उदयलाल सालवी फतेह लाल यादव देवी लाल जाट प्रकाश पुरी देवी लाल सालवी प्रियंका अग्रवाल प्रेम सिंह राजपूत देवेंद्र यादव ओम प्रकाश लोहार अब्दुल गनी जगदीश मीणा अनिका यादव कटारिया प्रियंका उपाध्याय आदि उपस्थित होकर अपनी अपने विद्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया .साथ ही निम्न विद्यालयों में भी पुरानी पेंशन लागू करो के लिए आह्वान किया पलाना कला ,भारोड़ी, पलाना खुर्द, थामला धोला का धनेरिया नवीन पेंशन योजना बंद करो की आवाज उठाई ।